उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बदमाशो के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आए दिन हो रहीं वारदातों से ही लगाया जा सकता है. ताजा मामला मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल जा रही बच्चों से भरी बस को तीन बाइक सवार लोगों हाईजैक कर लिया.
बस के हाईजैक होने की सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को को दी गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नौहझील थाने क्षेत्र से बस को बरामद कर लिया. बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
हालांकि बस हाईजैक मामले को पुलिस दबाने में जुटी है. पुलिस मामले को मारपीट का बता रही है. जबकि बस में सवार डिमांड पब्लिक स्कूल के छात्र और ड्राइवर तीन लोगों द्वारा तमंचे के बल पर बस को अगवा करने की बात कह रहे हैं.
वहीं एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि कल कोसीकला रोड पर इसी बस से कोई ऐसीडेंट हो गया था. जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. उन्हों लोगों ने बस को अपहरण करने की कोशिश की है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 19, 2018, 14:33 IST