मथुरा वृंदावन के बाजारों में जीएसटी, नोटबंदी का असर. Photo: News 18
देश बाहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. क्या बाजार, क्या मंदिर, क्या घर सभी जगह कान्हा ही कान्हा दिखाई दे रहे हैं. लोग लड्डू गोपाल के जन्म को एक नई खुशी एक नई कामना ओर मनोकामना के साथ मनाना चाहते हैं. जिसके लिए लोगों ने तैयारियां कर रखी हैं तो कुछ व्यस्त दिनचर्या के चलते अभी भी खरीददारी में लगे हुए हैं. कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन में जहां दुकानों में एक से बढ़कर एक कान्हा के श्रृंगार का सामान सजा हुआ है तो वहीं कान्हा के भक्त भी बड़े ही भक्तिभाव से अपने कान्हा के श्रृंगार के लिए सामान लेने में जुटे हैं.
एक ओर जहां कान्हा के भक्त जितने चाव से पोषक झूला मुरली पालना लेने में लगे हुए हैं तो वहीं दुकानदार भी दिल खोल कर सामान दिखाने में लगा हुआ है. दुकानदार भी इस बात के प्रयास में लगे हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग खरीददारी करें. दुकानदार मुकुल अग्रवाल ने बताया कि यह एक ऐसा पर्व है, जिसे 50 रुपये से लेकर 5 लाख के साथ बड़े ही आंनद ओर हर्ष के साथ मनाया जा सकता है. हालांकि इस रौनक पर जीएसटी और नोटबंदी का भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं व्यापारी संदीप मालपानी कहते हैं जीएसटी, नोटबंदी के कारण कस्टमर थोड़े कम हैं. जीएसटी, नोटबंदी के कारण 13 से 20 प्रतिशत व्यापार पर असर आया है.
दुकानदार अजय कुमार कहते हैं कि जीएसटी की वजह से बाज़ारो में रौनक पहले की अपेक्षा कम दिखाई दे रही है लेकिन हर कोई चाहता है जन्माष्टमी के माध्यम से भगवान उनके यहां जन्म ले. उनके घर मे मंगल और खुशियां बिखरे. इसलिए पहले 1000 का सामान लेता था, अब 500 ओर 700 का ही लेकर जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lord krishna, Mathura news, Uttarpradesh news, मथुरा
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत