होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /इस लड़की से कोई भी शादी ना करें क्योंकि... आख‍िर एक दूल्‍हे ने ऐसा क्‍यों कहा? जानें क्‍या है पूरा माजरा

इस लड़की से कोई भी शादी ना करें क्योंकि... आख‍िर एक दूल्‍हे ने ऐसा क्‍यों कहा? जानें क्‍या है पूरा माजरा

mathura groom suicide news: मथुरा में प्रेम विवाह के एक माह के भीतर ही दूल्‍हे ने मौत को गले लगा लिया.

mathura groom suicide news: मथुरा में प्रेम विवाह के एक माह के भीतर ही दूल्‍हे ने मौत को गले लगा लिया.

mathura love story:यह मामला दिल दहला देने और आपको सोचने को मजबूर करने वाला है, साथ ही उन प्रेमियों को सचेत करने वाला है ...अधिक पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में जहां सात जन्मों के साथ जीने मरने का सपने देखने वाले प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों के बढ़ते दवाब और प्रेमिका के छूटते साथ को देख प्रेम विवाह के एक माह के भीतर ही दूल्‍हे ने मौत को गले लगा लिया. मौत को गले लगाने से पहले इस दूल्‍हे ने एक वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है.

यह मामला दिल दहला देने और आपको सोचने को मजबूर करने वाला है, साथ ही उन प्रेमियों को सचेत करने वाला है जो प्रेमिका या यूं कहे प्यार में पागल हो अपने हमसफर पर अपने से ज्यादा विश्वास कर लेते हे और बाद में धोखा मिलने पर इस कदर टूट जाते है कि फिर उनके सामने मौत को गले लगाने के अलावा बहुत कुछ ज्यादा नहीं बचता है.

फांसी के फंदे पर झूलने वाले खरवेश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, तभी तो प्यार की छाव में हंसती खेलती जिंदगी जीने का सपने देखने वाले जिला अलीगढ़ के रहने वाले खरवेश को मौत को गले लगाना पड़ा. मौत को गले लगाने से पहले प्रेमिका से बीबी बनी ललिता और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खरवेश ने एक वीडियो भी बनाया और दुनिया बसने से पहले ही प्यार से मिले धोखे से व्यथित हो अपने दोस्त के मकान में फांसी के फंदे पर लटक पर जीवन लीला समाप्त कर ली. वीडियो में युवक को यहां तक कहते सुना गया है कि इस लड़की से कोई भी शादी ना करें क्योंकि आज वह लड़की की वजह से सुसाइड करनी पड़ रही है.

दरअसल , जिला अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले खरवेश पुत्र सत्यपाल ने गांव कैथल तहसील इगलास निवासी हरवीर सिंह की पुत्री ललिता चौधरी के साथ साथ 23 फरवरी 2023 में गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की थी. बताया जाता है कि लड़का और लड़की तभी से अलग-अलग रह रहे हैं. आरोप है कि लड़की के पिता हरवीर सिंह द्वारा लगातार लड़के को जेल भिजवाने की धमकियां दी जा रही थी, जिसका जिक्र मरने से पहले खरवेश ने अपने वीडियो में भी किया है और यही आरोप खरवेश के परिजन भी कर रहे है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों के दबाब के चलते खरवेश 18 मार्च को कृष्णानगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन होटल के पीछे द्वारकाधीश अपार्टमेंट में अपने मित्र हिमांशु के यहां आया हुआ था. इसी दौरान हिमांशु किसी काम से घर से गया और इसी बीच खरवेश ने पहले वीडियो बनाया और फिर फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Tags: Bride and groom story, Mathura news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें