मथुरा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा शहर सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस से लगातार तीन बार विधायक रहे प्रदीप माथुर को बड़े अंतर से हराया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे श्रीकांत शर्मा पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. प्रदीप माथुर 1985 में भी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे. इसके बाद लगातार दो हार के बाद वह चुनावी मैदान से हट गए थे.
2002 में जबरदस्त वापसी करते हुए माथुर ने चार बार से जीत रही भाजपा का वर्चस्व तोड़ा था. इसके बाद वह 2007 और 2012 में भी जीते. इस बार के चुनाव की सियासी बिसात बिछ चुकी है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों की नजर कृष्ण नगरी मथुरा विधानसभा सीट पर टिकी है.
वृंदावन भी मथुरा शहर सीट का हिस्सा है. कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भी इसी सीट का हिस्सा है. 1957 से लेकर अब तक नौ बार कांग्रेस और पांच बार भाजपा जीती है. 1967 में एक बार निर्दलीय और 1977 में एक बार जनता पार्टी का उम्मीदवार जीता था. सपा और बसपा का इस सीट पर अभी तक खाता भी नहीं खुल सका है. लगभग 4.40 लाख मतदाताओं वाली मथुरा विधानसभा सीट पर 1.40 लाख वैश्य मतदाता हैं. 1.1 लाख जाट, 35 हजार सैनी, 40 हजार लोध और 35 हजार मुसलमान वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mathura news, UP Election 2022, UP news