की सरकार के प्रयास से ही सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मुद्दे की नियमित सुनवाई शुरू हुई है और आने वाले समय में बीजेपी ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगी. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ‘मीट टू प्रेस’ अभियान के तहत मीडिया के सामने उत्तर प्रदेश सरकार के 19 माह के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करते हुए पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने योगी और मोदी सरकार की 44 ऐसी खूबियां पेश कीं जिनसे, उनके अनुसार समाज के हर वर्ग को बहुत राहत पहुंची है.
प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी को गरीबों की सबसे ज्यादा चिंता करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि गरीबों को छत मुहैया कराने, पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने, 14 फसलों का एमएसपी डेढ़ गुना करने, किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ करने, 80 हजार मजरों (छोटे गांवों) में विद्युतीकरण, 72 हजार से अधिक नए विद्युत कनेक्शन, 43 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, 37 लाख टन गेहूं की खरीद, प्रतिदिन 27 किमी राजमार्ग निर्माण और 134 किमी ग्रामीण सड़क निर्माण जैसी अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं.
शुक्ला ने कहा,‘‘ जहां तक सवाल राम मंदिर का है तो निश्चित रूप से बीजेपी के लिए यह आस्था का विषय है. इसलिए इसे चुनाव मुद्दा न मानकर सामाजिक विश्वास को पूर्ण करने के समान मानना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी पर हर चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाने का आरोप लगाना सरासर गलत है. क्योंकि, यह इतना बड़ा देश है कि यहां हर साल किसी न किसी राज्य में, कोई न कोई चुनाव होता ही रहता है. ऐसे में जनता के बीच के किसी भी विषय पर चुप्पी लगा पाना किसी भी प्रकार संभव नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 28, 2018, 14:27 IST