उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अपने जीवन में सादगी और सीधी बात के लिए जानी जाती है और यही सीधी बात उनके विपक्षियों को बैठे बिठाए मुद्दा दे देती है. बंदरों की समस्या पर सांसद हेमा मालिनी ने फिर ऐसा बयान दे दिया जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अब आरोप लगा रहे है कि हेमा ने चुनावों के समय मंकी सफारी बनाकर निजात दिलाने का भरोसा दिया था, लेकिन मंकी सफारी तो बनी नहीं लोगों पर काम न करने का ठीकरा फोड़ रही है. अगर लोग काम नहीं कर रहे है तो उन्हें काम न करने की सैलरी क्यों दी जा रही है?
दरअसल, मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से शहर के पार्षद व कुछ लोगों ने उनके निवास पर मुलाकात की ओर समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों की समस्याएं सुन उन्होंने लोगों को जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने कहा कि सब लोगों को काम चाहिए. लोगों को काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते. जब सरकार सैलरी दे रही है तो लोगों को दिल लगाकर मन लगाकर काम करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं करते.
हेमा मालिनी ने बंदरों की समस्याओं पर क्या बोला
हेमा ने बताया कि समस्याएं तो बहुत हैं, समस्याएं लगातार चलती रहेंगी क्योंकि जिंदगी तो वही है. अगर समस्याएं नहीं होंगी तो सब लोग आराम से बैठे रहेंगे. सबको काम चाहिए काम मिलता है, लेकिन लोग काम नहीं करते. मथुरा में यही प्रॉब्लम है. द्वारकाधीश होली गेट की तरफ से एक पार्षद आए थे उनका कहना है कि यहां पर कचरा होता है, जिसकी वजह से बंदरों की समस्या है. बंदरों की समस्या की वजह से बहुत परेशानियां होती हैं और जब तक कचरा सारा हटाएंगे नहीं बंदरों की समस्या बनी रहेगी. तो कचरा निकालने वाले जितने भी लोग हैं वह मेरे ख्याल में सारे के सारे वह अगर दिल लगाकर काम करें तो यह परेशानी नहीं होगी. 20-20 लोग हैं जिनको वेतन मिलता है, लेकिन सुना है कि वह काम नहीं करते. कुछ लोग करते हैं कुछ लोग नहीं करते. अगर सरकार दे रही है वेतन तो काम करें.
हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार सैलरी दे रही है तो सफाई कर्मचारियों को काम करना चाहिए. मथुरा में हमेशा गंदगी रहती है वह इस कारण क्योंकि ऐसे लोग हैं. लोगों को देखभाल करनी चाहिए. कचरे की वजह से बंदर आते हैं और फिर लोग कहते हैं कि बंदरों को हटाओ. बंदरों को हम फिर कैसे हटाएंगे. यह एक बहुत बड़ी समस्या है. पहले हम ग्राउंड लेवल पर अपनी तरफ से साफ-सफाई रखेंगे तभी ठीक हो सकता है. उसके बाद बंदरों के बारे में सोचा जाएगा कि उनके लिए फॉरेस्ट बनाया जाए. लोग पेड़ को ना काटे घना जंगल होगा तो उधर अंदर रह सकते हैं. इसलिए लोगों को पेड़ नहीं काटने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hema malini, Mathura news, Monkeys problem, UP news, Uttar pradesh news