अगले 2 घंटों के अंदर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के कुछ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ देर पहले मौसम विभाग ने कहा था कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , उत्तराखंड और हरियाणा (Haryana) के कई जिलों में अगले कुछ देर में गरज के साथ बारिश (Rain) की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए कहा था कि अगले एक से आधे घंटे के अंदर कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, रुड़की, खतौली, हस्तिनापुर, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, टूंडला, मथुरा और मुज़फ्फरनगर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन की भी संभावना है.
दरअसल, सोमवार को सौमव विभाग ने दो घंटे के अंदर दिल्ली- एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई थी. तब मौसम विभाग (Met Department) ने कहा था कि अगले दो घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है. आगरा (Agra), टूंडला, नोएडा, भिवानी, पानीपत, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, नारनौल और करनाल के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि मंगलवार को मौसम विभाग ने कहा था कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया था. जिन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था, उनमें पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तरी-पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके आसपास में एक लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) बना हुआ है. इसकी वजह से यूपी में 11 अगस्त को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 12, 2020, 07:35 IST