मऊ : मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
सुबह मुर्गी फार्म पर सो रहे मेनराज को उसके भाई ने जगाया. तो उसके मुंह से झाग निकला हुआ था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत की पुष्टि की गई.
ETV UP/Uttarakhand
Updated: March 5, 2018, 3:18 PM IST
ETV UP/Uttarakhand
Updated: March 5, 2018, 3:18 PM IST
मऊ में मुर्गी फार्म पर काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में केस दर्ज कराया हैं. पुलिस भी मामलें की संदिग्धता को देखते हुए तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सर्कल ऑफिसर श्वोता ओझा ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के वन पोखरा गांव निवासी मेनराज की मौत हो गई. वह गांव के पास ही सत्यनारायन के मुर्गी फार्म पर काम करता था. सुबह मुर्गी फार्म पर सो रहे मेनराज को उसके भाई ने जगाया. तो उसके मुंह से झाग निकला हुआ था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत की पुष्टि की गई.
परिजनों ने हत्या की आशंका को जताई है. मृतक मेनराज की पत्नि ने बताया कि उसके पति 10 सालों से मुर्गा काटने का काम करते हैं. उसके परिवार में उसके अलावा दो बेटा और दो बेटीयों का वह एक मात्र सहारा था.
सर्कल ऑफिसर श्वोता ओझा ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के वन पोखरा गांव निवासी मेनराज की मौत हो गई. वह गांव के पास ही सत्यनारायन के मुर्गी फार्म पर काम करता था. सुबह मुर्गी फार्म पर सो रहे मेनराज को उसके भाई ने जगाया. तो उसके मुंह से झाग निकला हुआ था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत की पुष्टि की गई.
परिजनों ने हत्या की आशंका को जताई है. मृतक मेनराज की पत्नि ने बताया कि उसके पति 10 सालों से मुर्गा काटने का काम करते हैं. उसके परिवार में उसके अलावा दो बेटा और दो बेटीयों का वह एक मात्र सहारा था.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 12:47 PM ISTपुलवामा हमलाः UP के इस युवक ने शहीदों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, तुरंत हुई गिरफ्तारी