मेरठ के जलीकोठी (Jalikothi) इलाके में तीन नए जमाती कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. इसके साथ ही इस इलाके को भी हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. अब इस इलाके को सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र में पुलिस का पहरा और कड़ा हो गया है. मेरठ का जलीकोठी इलाका शहर के बीचों बीच स्थित है. यहां जैसे ही तीन नए जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर सामने आई वैसे ही इलाके के लोग दहशत में आ गए. सुबह से ही इस क्षेत्र में पीपीई किट (PPE Kit) पहने हुए मेडिकलकर्मियों का एम्बुलेंस के साथ आना- जाना शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि अब मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है.
जाहिर है कि जिन घरों से तीन जमाती मिले हैं, उन सभी को क्वारेंटाइऩ किया जाएगा. साथ ही इस इलाके के घर-घर में सैनिटाइज़ेशन का कार्य और तेज़गति से होगा. मेरठ के रहने वाले एक यूनानी डॉक्टर भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इन्हें भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यूनानी डॉक्टर मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के रहने वाले हैं. और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मेरठ के कोरोना पॉज़िटिव केस के सम्पर्क में आए होंगे, क्योंकि इनका घर भी शास्त्रीगनर सेक्टर 13 में ही है.
मेरठ में कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आए हैं, जिनमें से 23 जमाती और तीन जमातियों के सम्पर्क वाले हैं. मेरठ से एक राहत भरी खबर ये भी है कि तकरीबन बारह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. लिहाजा उन्हें घर भेजने की कवायद की जा रही है. हालांकि, ये सभी अभी सघन निगरानी में रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2020, 12:33 IST