होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /4 साल में पूरा किया 40 साल पुराना सपना, 72 वर्षीय वृद्ध ने माचिस की तीलियों से बनाया एफिल टावर

4 साल में पूरा किया 40 साल पुराना सपना, 72 वर्षीय वृद्ध ने माचिस की तीलियों से बनाया एफिल टावर

मेरठ के 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने माचिस की तीलियों से एफिल टावर बनाया है

मेरठ के 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने माचिस की तीलियों से एफिल टावर बनाया है

Meerut Hand Made Eiffel Tower: यह कारनामा मेरठ के रेलवे रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने कर दिखाया है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पचहत्तर हज़ार माचिस की तीलियों के साथ इस नमूने को तैयार किया गया है
इस एफिल टावर को मेरठ के 72 साल के बुजुर्ग ने तैयार किया है
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर एक लौह निर्माण है

मेरठ. ये खबर एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की है जिसके बचपन का सपना माचिस की तीलियों से पेरिस की मशहूर एफिल टॉवर का नमूना बनाने का था. वक्त बीतता गया. होते-होते करते कई दशक बीत गए लेकिन बचपन का सपना बुढ़ापे में भी जारी रहा. माचिस की तीलियों से एफिल टॉवर का नमूना बनाने का जुनून मेरठ के रहने वाले बहत्तर वर्षीय सुरेंद्र जैन को पैरिस तक ले गया. पेरिस में उन्होंने एफिल टावर देखा और आखिरकार दो हजार उन्नीस में माचिस की तीलियों के साथ सपने बनने का जो सपना शुरु हुआ वो दो हज़ार तेईस में पूरा हो गया.

पचहत्तर हज़ार माचिस की तीलियों के साथ इस बुज़ुर्ग शख्स ने आखिरकार अपना सपना पूरा कर एफिल टॉवर का नमूना बना ही डाला. यह कारनामा रेलवे रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने कर दिखाया है. उन्होंने माचिस की तीलियों से पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर की आकृति का निर्माण किया है. इसमें लगभग माचिस की 75 हजार तीलियों का उपयोग किया गया है. कोरोना काल के दौरान इसे बनाने में लगभग चार साल लगे. रेलवे रोड निवासी 72 वर्षीय सुरेंद्र जैन ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पूर्व उनके मस्तिष्क में एफिल टावर की तस्वीर उभरी थी. तभी यह ख्याल आया कि यह आकृति कैसे बनाई जाए.

2013 में वह फ्रांस भी गए थे. सुरेंद्र जैन का कहना है कि उनका जुनून रंग लाया और आखिरकार वो दिन आ गया जिसका इंतज़ार उन्होंने पूरी ज़िन्दगी भर किया. सुरेंद्र जैन का कहना है कि उन्होंने किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि अपनी संतुष्टि के लिए एफिल टॉवर का नमूना तैयार किया है. बहत्तर साल की उम्र में सुरेंद्र जैन के इस प्रयास के बारे में जो भी सुनता है वो आश्चर्य में पड़ जाता है कि किसी शख्स का जनून ऐसा भी हो सकता है जो उसकी ज़िन्दगी बन जाता है.

आपके शहर से (मेरठ)

गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर एक लौह निर्माण है जो विश्व में उल्लेखनीय व प्रसिद्ध निर्माणों में से एक है. एफिल टावर को फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है. यह विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाता है.

Tags: Meerut news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें