होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /IIMT University के ग्राउंड में दौड़ते-दौड़ते थम गई छात्र की जिंदगी की रफ्तार

IIMT University के ग्राउंड में दौड़ते-दौड़ते थम गई छात्र की जिंदगी की रफ्तार

सीबीएसई ने फिट इंडिया सप्ताह की एक सराहनीय पहल की है. स्कूल फिट इंडिया सप्ताह दिसम्बर महीने में कभी भी मना सकते हैं.

सीबीएसई ने फिट इंडिया सप्ताह की एक सराहनीय पहल की है. स्कूल फिट इंडिया सप्ताह दिसम्बर महीने में कभी भी मना सकते हैं.

नितिन भाटी (Nitin Bhati) नाम के इस छात्र (Student) के सीने में दौड़ने के दौरान अचानक तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ ...अधिक पढ़ें

    मेरठ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में सुबह दौड़ लगा रहे एक छात्र की मौत हो गई. घटना मेरठ के गंगानगर स्थित निजी आईआईएमटी विश्वविद्यालय (IIMT University) के मैदान की है. यहां रविवार की सुबह दौड़ लगा रहे एक छात्र (Student) के सीने में दर्द हुआ और फिर उसकी अचानक मौत (Sudden death) हो गई. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी.

    थाना गंगानगर प्रभारी रवि चंद्रवाल ने बताया नितिन भाटी नाम के इस छात्र के सीने में दौड़ने के दौरान अचानक तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा. साथी छात्र उसे लेकर फौरन विश्वविद्यालय से सटे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि छात्र ग्रेटर नोएडा का रहने वाला था. उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई.

    परिजनों से किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार
    चंद्रवाल ने बताया कि नितिन के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. वहीं छात्र भाटी की मौत पर आईआईएमटी विश्विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई. कुलपति वीके सिंह व रजिस्ट्रार अशोक कुमार व अन्य शिक्षकों ने छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    सुबह दौड़ लगाते समय नितिन के सीने में हुआ था दर्द
    थाना प्रभारी के अनुसार घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि आज सुबह दौड़ लगाते समय नितिन सीने में दर्द की बात कहते हुए बेंच पर लेट गया. अन्य छात्र उसे लेकर लाइफलाइन अस्पताल पहुंचे. यहां के बाद उसे सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    बीपीएड प्रथम वर्ष का छात्र नितिन
    नितिन (21) विश्वविद्यालय में बीपीएड प्रथम वर्ष का छात्र था. पड़ोस के गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा स्थित समाधिपुर गांव निवासी नितिन ने तीन महीने पहले ही यहां दाखिला लिया था और एच ब्लॉक स्थित हॉस्टल में रह रहा था.

    ये भी पढ़ें- 

    महाराष्ट्र: उम्मीदवार ने 10 रुपये के सिक्कों में चुनावी जमानत राशि जमा कराई

    महाराष्ट्र: NCP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में शरद पवार सहित इन दिग्गजों के नाम

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, देवड़ा, संजय निरुपम को नहीं मिली जगह

    Flood in Bihar: बाढ़ पीड़ितों ने मधेपुरा में CO को बनाया बंधक, गमछा पहना कर गांव में घुमाया

    आपके शहर से (मेरठ)

    Tags: Doctor, Meerut news, University, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें