लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल और उम्मीदवार जमकर मेहनत कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां चर्चित चेहरों का भी सहारा ले रही हैं. कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के अमरोहा में. यहां दूसरे चरण में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले बीजेपी प्रत्याशी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के समर्थन में अभिनेता बिंदु दारा सिंह गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे हैं और जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं.
बिंदु दारा सिंह बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी बखान कर रहे हैं. डोर टू डोर जाकर वोट मांगते हुए वे सांसद द्वारा कराए कार्यों का गुणगान कर रहे हैं.
इस दौरान बिंदु दारा सिंह ने कहा कि मैं मोदी भक्त हूं. मैंने हिंदुस्तान को देखा है. बहुत सालों बाद पहली बार सरकार आई है जो सबका भला चाहती है और जात-पात के चक्कर में नहीं पड़ती.
उन्होंने कहा कि पहले दो-तीन घंटे बिजली आती थी, अब 18 घंटे बिजली रहती है. बीच के लोग जो खाने वाले थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया है. मोदी का समर्थन मिल रहा है. देश की जनता जानती है कि मोदी ने कितना काम किया है. सब लोग मोदी के भक्त बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 07, 2019, 13:45 IST