होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /OMG! कोई दवा नहीं, यहां रामचरित मानस की चौपाइयों से इलाज! Meerut में ऐसे कामयाब हुआ अनोखा प्रयोग

OMG! कोई दवा नहीं, यहां रामचरित मानस की चौपाइयों से इलाज! Meerut में ऐसे कामयाब हुआ अनोखा प्रयोग

2018 में जब मन कक्ष शुरू हुआ, तब शायद डॉक्टरों ने भी यह नहीं सोचा होगा कि ऐसा इलाज पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में आने ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : विशाल भटनागर

    मेरठ. आज के समय में तनाव और चिंता की समस्या से कौन ग्रस्त नहीं है! डिप्रेशन दूर करने के लिए कई तरह की काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक इलाज उपलब्ध हैं लेकिन मेरठ के जिला अस्पताल में बनाए गए मन कक्ष में ऐसी समस्या वाले मरीजों को अनूठे ढंग से इलाज दिया जा रहा है. यहां मरीजों के मन में जो भी दुख-दर्द हैं, उन्हें दूर करने के लिए रामचरित मानस की चौपाइयों का सहारा लिया जा रहा है.

    News18 लोकल से खास बातचीत करते हुए क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट जिला मानसिक चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अस्पताल मेरठ की डॉ. विभा नागर ने बताया साल 2018 में इस कक्ष की शुरुआत हुई थी. तबसे रामचरित मानस की चौपाइयों के माध्यम से मरीजों की समस्याओं का समाधान वह कर रही हैं. इस थेरैपी के बारे में उन्होंने बताया काउंसलिंग के दौरान पता लगाया जाता है मरीजों के मन में क्या चल रहा है. तनाव या डिप्रेशन के तमाम कारणों को जानने का प्रयास किया जाता है. समस्याओं को जानने के बाद रामचरितमानस की कौन सी चौपाई में उसका समाधान है. उसके बारे में मरीजों को बताया जाता है.

    आपके शहर से (मेरठ)

    ग्रंथों में अनेक समस्याओं का निवारण

    विशेषज्ञ बताते हैं कि भारतीय पौराणिक ग्रंथों में अनेक समस्याओं का निवारण लिखा हुआ है. इससे पहले भी न्यूज़18 ने वह रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कैसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में मरीजों का ट्रीटमेंट से पहले हवन किया जाता है. डॉक्टर का कहना था कि हवन करने से ओटी विषाणुरहित हो जाता है.

    Tags: Depression, Meerut news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें