उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में विजयदशमी (Vijayadashmi) के पर्व के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के सदस्यों ने शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हिंदू 200 रुपये कमाता है तो 50 रुपये का हथियार ले. यही नहीं महासभा के सदस्यों की मांग है कि देश के सभी हिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा हथियार दिलाए जाएं. इस मांग के पीछे इनका तर्क है कि बिना शस्त्र के शांति संभव नहीं है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि विजय दशमी के पर्व पर हिंदू जनमानस को वे अहसास दिलाना चाहते हैं कि बिना शस्त्र के शांति संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने भी कहा था कि शस्त्र के बिना शांति संभव नहीं है. आज भी आप चाहे कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना हो या आतंकवाद को खत्म कर रहे हैं तो आपको शस्त्र की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर पावन दिन और त्योहार पर हिंदू जनमानस को ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि इस देश में शस्त्र के बिना कुछ नहीं होगा. इस दौरान महासभा के सदस्यों ने तलवार, त्रिशूल, गदा लेकर शस्त्र पूजन किया. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकरियों ने कई घंटे के शस्त्र पूजन के दौरान हिंदू राष्ट्र की भी वकालत की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2019, 15:21 IST