अंबाला जाने वालों को थमा दिया अमृतसर की ट्रेन का टिकट, मेरठ स्टेशन पर यात्रियों ने किया बवाल

छत्तीसगढ़ अमृतसर ट्रेन (Chhattisgarh Amritsar Train) को अचानक अंबाला तक ही जाने की घोषणा से यात्री परेशान हो गए. उनके पास इस ट्रेन के आरक्षित टिकट थे. TTE ने आकर बताया कि ट्रेन अमृतसर नहीं जाएगी. इस पर जमकर हंगामा हुआ.
छत्तीसगढ़ अमृतसर ट्रेन (Chhattisgarh Amritsar Train) को अचानक अंबाला तक ही जाने की घोषणा से यात्री परेशान हो गए. उनके पास इस ट्रेन के आरक्षित टिकट थे. TTE ने आकर बताया कि ट्रेन अमृतसर नहीं जाएगी. इस पर जमकर हंगामा हुआ.
- News18Hindi
- Last Updated: January 16, 2021, 9:05 PM IST
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ सिटी स्टेशन (Meerut City Station) पर बीती रात यात्रियों ने हंगामा कर दिया. ट्रेन के अमृतसर (Amritsar) न जाने की सूचना सुनते ही हंगामा कर दिया. यात्रियों को इसकी जानकारी TTE ने वहां आकर उन्हें दी. टीटीई ने अमृतसर तक का आरक्षित टिकट लेकर बैठे यात्रियों से ट्रेन के अम्बाला (Ambala) जाने की बात कही. जबकि रेलवे की ओर से यात्रियों के टिकट इसी ट्रेन से अमृतसर स्टेशन तक के लिए आरक्षित थे.
बताया गया कि मेरठ सिटी स्टेशन पर गुरुवार रात 9.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर गाजियाबाद की ओर से पहुंची कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्री सवार होना शुरू हो गए. जैसे ही यात्री ट्रेन में बैठे, टीटी ने आकर बताया कि ट्रेन सिर्फ़ अंबाला तक ही जाएगी.
इसे लेकर यात्री परेशान हो गए. उन्होंने इसके विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि टीटी ने उन्हें इसका कारण भी नहीं बताया. दर्जनों यात्री ट्रेन से उतर गए. कैंट स्टेशन पहुंची ट्रेन से कुछ यात्री और उतर गए. जिससे उन्हें रात के समय अंबाला पहुंंचकर दिक्कतें न हों.
ये भी पढ़ें- मेरठ : महिला ने एसपी क्राइम को दी शिकायत - सहेली के देवर ने किया बलात्कार, वारदात का वीडियो भी बनाया
महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी
यात्रियों का कहना था कि रेलवे की ओर से ऐसा कोई मैसेज यात्रियों को नहीं प्राप्त हुआ है. जबकि रेलवे ने 13 जनवरी को ही कोरबा-अमृतसर के अंबाला तक जाने का मैसेज मोबाइल फोन पर फ्लैश किया है. स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा और अन्य स्थलों के लिया अनेक यात्रियों ने रिटर्न टिकट कराया हुआ था, वह भी रद्द कराना पड़ा है. यात्रियों में इसे लेकर रेलवे के खिलाफ आक्रोश है. यात्रियों का कहना था कि अचानक ट्रेन रद्द करने से कई महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी.
बताया गया कि मेरठ सिटी स्टेशन पर गुरुवार रात 9.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर गाजियाबाद की ओर से पहुंची कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्री सवार होना शुरू हो गए. जैसे ही यात्री ट्रेन में बैठे, टीटी ने आकर बताया कि ट्रेन सिर्फ़ अंबाला तक ही जाएगी.
इसे लेकर यात्री परेशान हो गए. उन्होंने इसके विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि टीटी ने उन्हें इसका कारण भी नहीं बताया. दर्जनों यात्री ट्रेन से उतर गए. कैंट स्टेशन पहुंची ट्रेन से कुछ यात्री और उतर गए. जिससे उन्हें रात के समय अंबाला पहुंंचकर दिक्कतें न हों.
ये भी पढ़ें- मेरठ : महिला ने एसपी क्राइम को दी शिकायत - सहेली के देवर ने किया बलात्कार, वारदात का वीडियो भी बनाया
महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी
यात्रियों का कहना था कि रेलवे की ओर से ऐसा कोई मैसेज यात्रियों को नहीं प्राप्त हुआ है. जबकि रेलवे ने 13 जनवरी को ही कोरबा-अमृतसर के अंबाला तक जाने का मैसेज मोबाइल फोन पर फ्लैश किया है. स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा और अन्य स्थलों के लिया अनेक यात्रियों ने रिटर्न टिकट कराया हुआ था, वह भी रद्द कराना पड़ा है. यात्रियों में इसे लेकर रेलवे के खिलाफ आक्रोश है. यात्रियों का कहना था कि अचानक ट्रेन रद्द करने से कई महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी.