रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. काशीराम योजना के तहत जो गरीबों के लिए आवास बनाए गए थे, उन्हीं आवासों में से 563 का आवंटन एक बार फिर से किया जाएगा. ऐसे में जो भी इस प्रक्रिया के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वह 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
मेरठ परियोजना अधिकारी डूडा चंद्रभान वर्मा ने News18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बताया कि कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत लगभग 563 ऐसे आवास थे, जिनका पूर्व में गलत आवंटन हो गया था. जांच के बाद उन्हें निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में फिर से गरीब वंचित लोगों को यह आवास मिल जाए, उनके लिए आवंटन प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे गए. आवेदनों के अनुरूप गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. यह प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी.
56460 प्रतिवर्ष आय वाले ही पात्र
परियोजना अधिकारी डूडा चंद्रभान वर्मा के मुताबिक, काशीराम योजना के तहत जिन लोगों को मकान आवंटन किया जाएगा. ऐसे सभी लोगों की वार्षिक आय 56460 रुपये होनी चाहिए. इससे अधिक आय राशि वाले इसके पात्र में नहीं हैं. ऐसे में जो भी लोग आवेदन करना चाहते हैं, वह डूडा ऑफिस से जाकर फॉर्म ले सकते हैं. उस फॉर्म के साथ आय का प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा. वहीं, अगर कोई दिव्यांग है, तो दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है.
लॉटरी के तहत मिलेंगे आवास
बताते चलें कि जिन लोगों के भी आवेदन आएंगे. उन सभी आवेदनों की दस्तावेजों की प्रमुखता से जांच की जाएगी. जांच में जो आवेदन सही पाए जाएंगे. उन सभी पात्रों के नाम लिखकर एक लॉटरी खोली जाएगी. लॉटरी में जिसका नाम आएगा उसको ही आवास नि:शुल्क आवंटित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanshiram, Meerut Municipal Corporation, Meerut news, UP Government