चाची-भतीजे की गोली मारकर हत्या
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में शनिवार को डबल मर्डर (Double Murder) की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि रिश्ते में चाची-भतीजे सगे नहीं है. उन्होंने बताया कि युवक ने पहले चाची की हत्या की फिर खुद को गोली मारी. एसपी के मुताबिक चाची को गोली मारने से पहले युवक ने सल्फास खाकर जान देने कोशिश की. बताया जा रहा है कि मृतक गुड्डू और गुलशन के बीच अवैध संबंधों की भी चर्चा है. फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है.
घटना भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक लालपुर गांव में चाची और भतीजे की गोली लगी हुई लाश घर के पास पड़ी मिली. मृतकों की शिनाख्त गुड्डू (23) और गुलशन (38) के रूप में हुई. गुड्डू के घर के बराबर में बिटौरे रखे हुए हैं, जिनके पास दोनों लाश मिली हैं. बताया जा रहा है कि चाची के माथे पर और भतीजे की कनपटी पर गोली लगी हुई है.
अजीत सिंह हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी गैंगस्टर सुनील राठी भी नामजद, शूटर ने उगले राज
पुलिस ने मौके से पिस्टल की मैगजीन बरामद की है, लेकिन पिस्टल नहीं मिल पाई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है. इस पूरे मामले में पुलिस दोनों परिवारों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या की ठोस वजह सामने नहीं आई है. उधर, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Meerut crime, Meerut news, Meerut police, Up crime news, UP news, UP police, Yogi government