होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यहां भी है बगलामुखी मां पीतांबरा देवी का सिद्धपीठ, दर्शनों से बनते हैं भक्तों के बिगड़े काम

यहां भी है बगलामुखी मां पीतांबरा देवी का सिद्धपीठ, दर्शनों से बनते हैं भक्तों के बिगड़े काम

Meerut News: मध्य प्रदेश के दतिया की तरह मेरठ स्थित बगलामुखी पीतांबरा देवी मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की सभी इच्छ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठः यूं तो आपको मेरठ में विभिन्न ऐतिहासिक सिद्धपीठ का उल्लेख मिलेगा, जहां पर दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. कुछ इसी तरह की मान्यता जागृति विहार स्थित बगलामुखी माता के पीतांबरा देवी मंदिर से भी जुड़ी हुई है. मान्यता है कि मां पीतांबरा देवी की विशेष पूजा अर्चना करने से कोर्ट कचहरी में जो वर्षों से मामले चलते आ रहे हैं, उनका भी निवारण हो जाता है. यही कारण है कि दूरदराज से भक्त मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं.

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुरेंद्रमणि बताते हैं कि उत्तरी भारत का यह मां पीतांबरा देवी का प्रथम सिद्धपीठ है. जहां बगलामुखी पीतांबरा देवी विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. वहीं वह कोर्ट कचहरी सहित राजसत्ता एवं अन्य प्रकार की जो भी भक्तों की मनोकामना होती हैं, वह विशेष अनुष्ठान के माध्यम से त्वरित पूरी हो जाती हैं. कहा कि 10 विधाओं की देवी मां पीतांबरा देवी होती हैं. ऐसे में जो भी विरोध होता है मां पीतांबरा देवी की कृपा से दूर हो जाता है.

आपके शहर से (मेरठ)

विद्या की देवी भी हैं मां
मान्यता है कि जो भी स्टूडेंट पढ़ाई में कमजोर होते हैं. अगर वह माता की प्रतिदिन पूजा अर्चना करें, तो उनके भी जीवन में बदलाव आता है. वह भी तरक्की करते हैं. हालांकि विशेष बात यह है की पूजा अर्चना करने के लिए एक समय आपको निर्धारित करना होगा. उसी समय प्रतिदिन पूजा-अर्चना करनी होगी. वह बताते हैं कि भारत की बात करें तो मध्यप्रदेश के दतिया में मां बगलामुखी पीतांबरा देवी का प्रथम सिद्धपीठ है. उसके बाद हिमाचल प्रदेश में द्वितीय सिद्धपीठ है. अगर आप भी मां पीतांबरा देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो इस गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं.

लोकेशन: https://g.co/kgs/JKA6Lk

(NOTE: यह खबर मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता)

Tags: Meerut news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें