होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bigg Boss 16 के फाइनल में पहुंची कांग्रेस नेता अर्चना गौतम, जीत के लिए मेरठ की गलियों में घूम रहे पिता 

Bigg Boss 16 के फाइनल में पहुंची कांग्रेस नेता अर्चना गौतम, जीत के लिए मेरठ की गलियों में घूम रहे पिता 

Bigg Boss 16 फाइनलिस्ट कांग्रेस नेता अर्चना गौतम की जीत के लिए पिता मांग रहे वोट

Bigg Boss 16 फाइनलिस्ट कांग्रेस नेता अर्चना गौतम की जीत के लिए पिता मांग रहे वोट

Meerut News: मिस बिकनी इंडिया रह चुकीं और हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकीं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम अब अदरक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेता अर्चना गौतम अब अदरक क्वीन के नाम से मशहूर हुई हैं
एक रिएलिटी शो के टॉप 5 में पहुंच चुकी हैं अर्चना गौतम
पिता मेरठ की गलियों में बेटी के लिए वोट मांग रहे हैं

मेरठ. मिस बिकनी इंडिया रह चुकीं और हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकीं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम अब अदरक क्वीन के नाम से मशहूर हुई हैं. एक रिएलिटी शो के टॉप 5 में पहुंच चुकी अर्चना गौतम के पिता मेरठ की गलियों में उनके लिए वोट की अपील करते नज़र आ रहे हैं. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध का कहना है कि उनकी बेटी मात्र 13 दिन पहले ही हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने आईं और जनता ने जबरदस्त प्यार दिया. अब अर्चना गौतम एक रिएलिटी शो में अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो इस शो में जीत के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. अर्चना के पिता मेरठ की गली-गली जा रहे हैं और अपनी बेटी को शो में जिताने की अपील कर रहे हैं.

अर्चना के पिता गौतम बुद्ध का कहना है कि मेरठ की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं और कला के क्षेत्र में भी बेटियां कमाल कर रही हैं. शो के दौरान अर्चना के कुछ  डॉयलॉग ख़ासा चर्चा में रहे हैं. पिता बताते हैं कि लोग कहते हैं कि दूध के धुले हैं अर्चना कहती हैं आप दूध के धुले हो तो क्या हम कोल्डड्रिंक के धुले हैं. मारते-मारते मोर बना दूंगी. जैसे डॉयलॉग भी ख़ूब चर्चित हुए. वो कहते हैं कि यूपी का भैया क्या चल रहा है भैया भी फेमस हो गया. वो कहते हैं कि शो के दौरान अर्चना का अदरक भी फेमस हो गया. लोग उन्हें अदरक क्वीन कहने लगें. सिलबट्टा शब्द भी शो के दौरान ख़ूब चर्चित हुआ. पिता कहते हैं कि हार जीत चाहे जो हो लेकिन अर्चना ने शो के दौरान दिल जीत लिया.

अर्चना के पिता का कहना है कि वो बेटी को सलाह देंगे कि वो राजनीति में तो हैं, लेकिन उसे शो से पहचान मिली है, इसलिए कला के क्षेत्र में उसको ध्यान देना चाहिए. वो कहते हैं कि कला का रुतबा हमेशा रहता है. पिता कहते हैं कि हर चीज़ का समय होता है. वो कहते हैं कि फिलहाल अर्चना को कला के क्षेत्र में ही फोकस करना चाहिए. गौतम बुद्ध का कहना है कि वो भी राजनीति में रहे हैं और वो बर्बाद हो गए. वो बताते हैं कि राजनीति की वजह से वो घास छील रहे हैं. अर्चना के पिता का कहना है कि राजनीति में कहा कुछ जाता है करा कुछ जाता है. वो कहते हैं कि अगर बेटी को पार्टी राज्यसभा भेजती है तो ठीक है लेकिन अगर शो से निकलने के बाद सिर्फ राजनीति करती है तो वो इसके पक्षधर नहीं है. बाकी बेटी का फैसला अंतिम फैसला होगा. गौरतलब है कि अर्चना गौतम मिस यूपी 2014 रह चुकी हैं. मिस बिकनी इंडिया 2018 भी वो रह चुकी हैं. साथ ही मलेशिया में मिस बिकनी वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

आपके शहर से (मेरठ)

Tags: Bigg boss, Meerut news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें