होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मेरठ: कुख्यात बदमाश की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार की आशंका

मेरठ: कुख्यात बदमाश की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार की आशंका

रोहतक में दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग करके प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई.

रोहतक में दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग करके प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई.

मेरठ में एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव उसी की कार में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव की पुष्टि बिजनौर जिले ...अधिक पढ़ें

मेरठ. मेरठ (meerut) में एक बदमाश की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई. उसका शव उसी की कार में बरामद हुआ है. कार में शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच के बाद शव की पुष्टि बिजनौर जिले के हिस्ट्रीशीटर मुकीद के रूप में की है, जिस पर बिजनौर में 20 से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आशंका जताई जा रही है कि गैंगवार में मुकेश को दिल्ली से लाया गया और उसकी मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव को सड़क किनारे छोड़कर बदमाश फरार हो गए. घटना मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गंग नहर मार्ग की है.

जानकारी के अनुसार वैगनआर कार में गोली लगा शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि यह मुकीद नाम के शख्स का शव है, जो दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बिजनौर जिले का रहने वाला है, जो बिजनौर का एक कुख्यात बदमाश है. इस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गया था और फिलहाल टैक्सी चला रहा था.

सड़क किनारे लाश देखकर पुलिस ने छानबीन के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया. टीम ने कई एंगल पर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि गैंगवार के चलते मुकीद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके सिर के पीछे तमंचे से गोली मारी गई है. उसका शव कार में ही छोड़कर बदमाश फरार हो गए. फिलहाल किन लोगों ने इसकी हत्या की है और हत्या की वजह क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

आपके शहर से (मेरठ)

Tags: Bijnor news, Gang war, History sheeter, Meerut news, Meerut police, Murder, मेरठ

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें