बिजनौर: मोहित पेपर मिल का बॉयलर फटा, 6 लोगों की मौत, कई घायल

बिजनौर पेपर मिल में बॉयलार फटने से 6 मजदूरों की मौत
बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: September 12, 2018, 12:06 PM IST
बिजनौर थाना कोतवाली के नगीना रोड स्थित मोहित पेपर मिल में बुधवार को बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक है, जबकि दो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ. मौके पर जिलाधिकारी और एसपी मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि बॉयलर में खराबी थी और वेल्डिंग का काम भी चल रहा था. एसपी उमेश कुमार सिंह ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो खतरे से बाहर हैं. एसपी ने बताया कि मिल में कई खामियां पाई गईं हैं. बॉयलार के बगल में ही मीथेन गैस रखी हुई थी.
एसपी उमेश सिंह ने कहा कि मिल में और भी कई तरह की अनियमितता पाई गई हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें:SC/ST एक्ट में बिना नोटिस गिरफ्तारी नहीं, 7 साल से कम सजा वाले मामले में नियम लागू
...तो इस तरह राहुल गांधी पर 'दबाव' बना रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती!
बताया जा रहा है कि बॉयलर में खराबी थी और वेल्डिंग का काम भी चल रहा था. एसपी उमेश कुमार सिंह ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो खतरे से बाहर हैं. एसपी ने बताया कि मिल में कई खामियां पाई गईं हैं. बॉयलार के बगल में ही मीथेन गैस रखी हुई थी.
एसपी उमेश सिंह ने कहा कि मिल में और भी कई तरह की अनियमितता पाई गई हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें:SC/ST एक्ट में बिना नोटिस गिरफ्तारी नहीं, 7 साल से कम सजा वाले मामले में नियम लागू
...तो इस तरह राहुल गांधी पर 'दबाव' बना रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती!