रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. मोबाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतर मौका आया है. केनरा आरसेटी द्वारा युवाओं के लिए मोबाइल प्रशिक्षण का 30 दिन का विशेष बैच शुरू किया गया है. केनरा आरसेटी के डायरेक्टर शिव सिंह भारती ने बताया कि युवाओं को विशेष रूप से 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए विशेष ट्रेनर बुलाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में परीक्षा देने के बाद युवाओं के लिए जॉब के अनेकों अवसर हैं. कई कंपनियां ट्रेनिंग करते समय ही ऐसे युवाओं को अपनी जॉब पर रख लेती हैं.
साथ ही शिव सिंह भारती ने बताया कि युवा अगर स्वरोजगार करना चाहते हैं, तो ऐसे युवाओं की फाइल भी बैंक को भेजी जाएगी. इससे वह विभिन्न सरकारी स्कीम के तहत स्वरोजगार अपनाते हुए अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकें.
यह दस्तावेज होने जरूरी
जो भी युवा केनरा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं. वह मेरठ के होने चाहिए. आधार कार्ड की कॉपी सहित हाई स्कूल और इंटर के दस्तावेज के साथ वह केनरा आरसेटी के कार्यालय पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के अनुसार ही बैच बनाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.
अन्य प्रकार के कोर्स भी संचालित
बताते चलें कि केनरा आरसेटी में मोबाइल के अलावा अन्य प्रकार के कोर्स भी संचालित किए जाते हैं. इन कोर्सों में युवाओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. साथ ही साथ हर प्रकार की सुविधा भी संस्थान द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, Mobile