सीसीएसयू
विशाल भटनागर
मेरठ : चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीबीए और एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के अलग-अलग सेमेस्टरों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. परीक्षाएं 5 फरवरी से आरंभ होगी. विश्वविद्यालय ने इसको लेकर वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दिया है. परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी.साथ ही यूनिवर्सिटी ने नई शिक्षा नीति में फेल हुए छात्रों को अगली कक्षा में अगली क्लास में प्रमोट करने की लिए नई नीति जारी की है.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर और बीबीए के प्रथम ,तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरी ओर एमबीए इंटीग्रेटेड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित की जाएगी.
हर परीक्षा केंद्र का होगा औचक निरीक्षण :
विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्यप्रकाश के अनुसार सभी छात्र यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं और अपने कोर्स और विषय के अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकते है.
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए संपूर्ण तैयारी की गई है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिससे किसी भी केंद्र पर अगर कोई गड़बड़ी की आशंका होगी. तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.
एनईपी परिणाम से असन्तुष्ट छात्रों के लिए नई नीति:
दूसरी ओर एनईपी के परीक्षा परिणाम को लेकर जिस तरीके से विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है . इसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा प्रमोशन नियम जारी कर दिया गया है . सर्कुलर के अनुसार मिलने वाले ग्रेड और पॉइंट सहित पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.
ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं एनईपी के तहत परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है. वह यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, Uttar Pradesh News Hindi