रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठः देश को आजाद कराने में विभिन्न क्रांतिकारियों ने अहम योगदान निभाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. इन महान क्रांतिवीरों में से एक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को कौन नहीं जानता. लेकिन, क्या उनके जीवन से जुड़ी वस्तुओं के बारे में जानना चाहते हैं. अगर हां, तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित इतिहास विभाग के संग्रहालय में आ जाइए. यहां पंडितजी की यादों को संजोया गया है.
विश्वविद्यालय में जो सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने के लिए संग्रहालय बनाया गया है, उसमें आपको चंद्रशेखर आजाद के जीवन से संबंधित विभिन्न चित्र देखने को मिलेंगे. वहीं, आपको उनकी जन्म कुंडली और बनारस कांग्रेस के मंत्री को लिखे गए पत्र भी देखने को मिलेगा. जो पत्र खुद चंद्रशेखर आजाद ने अपने हाथों से लिख कर उन्हें भेजा था.
जन्मकुंडली विश्वविद्यालय परिसर में लगी
सीसीएसयू इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विघ्नेश त्यागी ने बताया कि यह जो जन्मकुंडली विश्वविद्यालय परिसर में लगी हुई है. यह जन्म कुंडली चंद्रशेखर आजाद की माता अंतिम दिनों में जिन लोगों के पास रखी थी, उनको बताए गए समय और तिथि के अनुसार बनी हुई है.
आजाद का अंतिम संस्कार करने वालों का भी विवरण
आजाद की मृत्यु के बाद जिन पंडित विनायक दास ने प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में उनका अंतिम संस्कार किया था. उनका चित्र यहां दिखाया गया है. सबसे खास बात यह है कि चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़े हुए इन चीजों पर एक विशेष रूप से पट्टी भी लगाई गई है. इनमें चित्रों का पूरा विवरण लिखा हुआ है. जिससे युवा इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें. बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऐसे ही क्रांतिकारियों के जीवन से संबंधित विभिन्न विद्वानों को एकत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandrashekhar Azad, Meerut news, UP news
NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें सेलेब्स का जलवा
लाडली के पीरियड्स आने से पहले, जान लें मासिक धर्म से जुड़ी 6 बातें, बिटिया को माहवारी में नहीं होगी परेशानी
Ravi kishan क्यों छूते हैं सोती हुई पत्नी के पैर? प्रीति को देवी की तरह पूजते, खुद किया खुलासा