होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /CCSU Meerut: सीसीएसयू में PhD एडमिशन के लिए 31 मार्च से शुरू होंगे इंटरव्यू, स्‍टूडेंट जान लें ये नियम

CCSU Meerut: सीसीएसयू में PhD एडमिशन के लिए 31 मार्च से शुरू होंगे इंटरव्यू, स्‍टूडेंट जान लें ये नियम

सीसीएसयू में पीएचडी के लिए इंटरव्‍यू प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी.

सीसीएसयू में पीएचडी के लिए इंटरव्‍यू प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी.

CCSU PhD Admission Interview: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में पीएचडी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में पीएचडी करने के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने एंट्रेंस परीक्षा के साथ-साथ अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है. वह छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सीसीएसयू प्रशासन ने सर्कुलर जारी किया है. इसके अनुसार, 31 मार्च को बॉटनी, 1-2 अप्रैल को भौतिक विज्ञान, 3 अप्रैल को केमिस्ट्री, 5 अप्रैल को गणित और 7- 8 अप्रैल को अंग्रेजी विषय के इंटरव्यू होंगे. इन सभी इंटरव्यू के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, सभी इंटरव्यू संबंधित विभागों में ही होंगे.

पीएचडी प्रवेश के लिए इंटरव्यू में जो छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, उनके लिए भरे गए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म की प्रति, प्रवेश पत्र की कॉपी, छह पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. इसी के साथ-साथ अगर किसी स्टूडेंट ने जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता और ईडब्ल्यूएस के तहत आवेदन किया था. वह सभी उसे संबंधित दस्तावेज को लेकर विश्वविद्यालय में उपस्थित हों.

आपके शहर से (मेरठ)

ये जान लेना जरूरी
दूसरी ओर नेट जेआरएफ प्रमाण पत्र और 500 शब्दों में प्रस्तावित शोध क्षेत्र के साथ विश्वविद्यालय में पहुंचना होगा. प्रस्तावित शोध उनके पीएचडी विषय से संबंधित होगा. इसके बाद ही प्रवेश होगा. इसके अलावा जो छात्र इंटरव्यू में सम्मिलित नहीं होंगे, उनके प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा

अन्य विषयों के लिए भी जल्द जारी होगी तिथि
बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 16 विषय में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कराया था. अन्य विषय को लेकर भी जल्दी विश्वविद्यालय द्वारा इंटरव्यू की डेट निर्धारित कर दी जाएगी. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/पर विजिट करते रहें. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेंस के माध्यम से 6 साल बाद पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है.

Tags: Meerut news, University education, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें