सीसीएसयू सांकेतिक फोटो.
रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं अगर अभी तक बीएड, स्पेशल बीएड द्विवार्षिक पाठ्यक्रम से संबंधित प्रथम, द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, तो ऐसे सभी छात्र छात्राएं 31 मार्च तक हर हाल में परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर लें. इसके बाद किसी भी स्टूडेंट को कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.
सीसीएसयू प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं. उनको सभी दस्तावेजों के साथ भरे हुए परीक्षा फॉर्म के प्रिंटआउट को महाविद्यालय में एक अप्रैल 2023 तक जमा करना होगा. इसी कड़ी में महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जो परीक्षा फॉर्म जमा किए जाते हैं, उसको लेकर अबकी जनपदों को बांट दिया गया है.
ऐसे में छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किए गए परीक्षा फॉर्म को एनआर सहित हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा के महाविद्यालय 3 अप्रैल एवं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर के बीएड कॉलेज प्रशासन को 4 अप्रैल को जमा कराने होंगे.
मई के प्रथम सप्ताह में हो सकती हैं परीक्षाएं
बताते चले की विश्वविद्यालय द्वारा ये परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं. इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरते हुए बेहद सावधानी बरतें. बताया गया कि विश्वविद्यालय नियम अनुसार विद्यार्थी एक साथ दो वर्ष ( भूतपूर्व छात्र की मुख्य परीक्षा ) के रूप में परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकता. यदि कोई भी भरता है तो उसका परीक्षा फार्म निरस्त हो जाएगा. इसी के साथ अगर परीक्षा फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो एजेंसी हेल्पलाइन नंबर 85330 72639 एवं ccsu@helpemble.com पर मेल कर सकते है.
.
Tags: Meerut news, UP news