रोडवेज की लिपिक सोनिका सोम का गोली लगा शव बरामद.
मेरठ. पुलिस ने बीते 14 दिन से लापता युवती का शव बरामद कर लिया है. लाश मिलने के बाद प्रेम संबंधों में हत्या की इस वारदात से पर्दा उठ गया है. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में तकरार प्रेमिका की हत्या की वजह बन गई. प्रेमी युवक ने खुद को भी गोली मार ली और मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, लेकिन वह अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अटेरना गांव की है. यहां 14 दिन से लापता रोडवेज की लिपिक सोनिका सोम का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस टीम ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जब पूछताछ की गई तो पता लगा कि सोनिका सनी नाम के युवक के साथ प्रेम संबंधों में थी. जब युवक की तलाश की गई तो उसको भी गोली लगी थी.
छानबीन के दौरान पता लगा के प्रेमी ने ही सोनिका को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली. हालांकि आरोपी अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. डॉक्टरों की मानें तो युवक कोमा में है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड की जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, सोनिका सोम को एक युवक के साथ बाइक पर देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गई. पुलिस ने भी बताया कि प्रेम संबंध में तकरार के चलते प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका सोनिका सोम का कत्ल किया है. पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in uttar pradesh, Meerut crime, Meerut news, UP news
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश