डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
मेरठ: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को मेरठ में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो हैरान करने वाला वाक्या हुआ. यहां एक महिला ने डिप्टी सीएम से कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो डिप्टी सीएम ने फौरन अपनी जेब टटोलनी शुरू कर दी. डिप्टी सीएम ने अपनी जेब से सौ रुपए निकालकर मरीज को दे दिए. इस वाक्या को जिसने देखा वो डिप्टी सीएम की संवेदना की तारीफ करते नजर आया.
इमरजेंसी में भर्ती ग्राम पुठडी निवासी कृष्णपाल ने बताया कि उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो उन्होंने सौ रुपये जेब से निकालकर उन्हें दिए. हालांकि, वहां मौजूद अधिकारियों से डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल में भोजन मिल रहा है, लेकिन इस समय इस मरीज को कुछ खाने का मन है. इसलिए उन्होंने ये पैसे दिए हैं.
‘इग्लैंड में बनने वाली रिवाल्वर अब यूपी में बनेगी’, CM योगी बोले- यहां सुरक्षा का माहौल
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में व्यवस्थित उच्च कोटि की चिकित्सा मिले ये सुनिश्चित करना फर्ज है, इसलिए वो यहां पर आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में अपराध का सफाया हो रहा है. निर्दोष को छुएंगे नहीं अपराधी को छोड़ेंगे नहीं. अखिलेश यादव के तीसरे मोर्चे की कवायद वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि तीसरे मोर्च का कोई मतलब नहीं है. 2024 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
भारी वजन उठाकर एक प्रतियोगिता का शुभारंभ
इधर, मेरठ में आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भारी वजन उठाकर एक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मेरठ में वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन करते वक्त डिप्टी सीएम खुद को रोक नहीं पाए और भारी वजन को ऐसे उठाया, जैसे उनका वर्षों से अभ्यास चल रहा है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जैसे ही भारी वजन को उठाया, उन्होंने ऐसी विजयी मुस्कान दी, जैसे वो खुद विजेता बन गए हों. डिप्टी सीएम ने जैसे ही भारी वजन उठाया प्रांगण भारत माता के जयकारे से गूंज उठा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, Meerut news, UP news