होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Electricity Bills: यूपी में छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिजली बिल, आज भी खुलेगा कैश काउंटर

Electricity Bills: यूपी में छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिजली बिल, आज भी खुलेगा कैश काउंटर

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

Meerut News: बताते चलें कि पूर्व में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हड़ताल के कारण कई दिन तक कार्य बाधित रहा था. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विशाल भटनागर

मेरठः पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड संबंधित मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर सहित सभी जनपदों के बिजली घरों में कैश काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे. ऐसे में जो भी उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं. वह उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार निगम द्वारा बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है .जिसमें कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है. उन सभी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. ताकि सभी उपभोक्ता बिजली का बकाया जमा करा दें.

आपके शहर से (मेरठ)

बकाएदारों पर दर्ज होगी FIR
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी बकाएदार का कनेक्शन काट दिया जाता है. उसके बावजूद वह बिजली आपूर्ति को सुचारू करते है. तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए राजस्व वसूली भी की जाएगी. ऐसे में सभी उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा समय से करा दें.

हड़ताल के कारण कई दिन तक बाधित रहा कार्य 
बताते चलें कि पूर्व में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हड़ताल के कारण कई दिन तक कार्य बाधित रहा था. ऐसे में बिल भुगतान से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो पाया था. वहीं दूसरी और ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करने में भी उपक्ताओं को अभी तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विभाग द्वारा उसका निवारण किया जा रहा है. इन्हीं बातों को देखते हुए विभाग द्वारा रविवार को भी काउंटर खोलने के लिए निर्देशित किया है. जिससे कि राजस्व वसूली का जो लक्ष्य है. उसे हासिल किया जा सके.

Tags: Electricity Bills, Electricity Department, Meerut news, Meerut news today, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें