होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Meerut News: मेरठ-नोएडा समेत 14 जिलों के शहरी क्षेत्रों में 6 फरवरी तक ऑनलाइन नहीं जमा होंगे बिजली बिल

Meerut News: मेरठ-नोएडा समेत 14 जिलों के शहरी क्षेत्रों में 6 फरवरी तक ऑनलाइन नहीं जमा होंगे बिजली बिल

मेरठ सहित 14 जिलों में 6 फरवरी तक ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं होंगे.

मेरठ सहित 14 जिलों में 6 फरवरी तक ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं होंगे.

PVVNL Meerut: मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर और बिजनौर सहित कुल 14 जिलों में 6 फरवरी तक ऑनलाइ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विशाल भटनागर

मेरठ. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड संबंधित मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर और बिजनौर सहित कुल 14 जिलों में 6 फरवरी तक ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. यह जानकारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी ने दी है. उन्होंने बताया कि लखनऊ शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में सुधार करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.

वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित सभी विद्युत उपकेंद्र एवं केंद्रों पर बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था पहले के अनुसार ही सुचारू रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आपके शहर से (मेरठ)

शहरों क्षेत्रों में बंद हो रहेंगे ये काम
शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो इस अवधि के दौरान बिल बनाना, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करना, बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, ऑनलाइन बिल जमा सहित अन्य सभी प्रकार के कार्य 6 फरवरी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. इतना ही नहीं स्मार्ट मीटर उपक्ताओं का बिल जमा करने एवं उसके पश्चात ऑटोमेटिक कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा.

बिलिंग व्यवस्था में सुधार की कोशिश
गौरतलब है कि जब भी समाधान शिविर का आयोजन बिजली विभाग द्वारा किया जाता है, तो उपभोक्ताओं की सबसे ज्यादा शिकायत यही रहती है कि बिजली के बिल बड़े हुए हैं, लेकिन विद्युत उपकेंद्र पर उसका निवारण नहीं हो पाता है. इन्हीं बातों को देखते हुए बिलिंग सुधार व्यवस्था को लखनऊ द्वारा बेहतर किया जा रहा है. इस वजह से 6 फरवरी तक शहरी लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ेगा.

Tags: Electricity Bills, Electricity Department, Meerut news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें