होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Crime in Meerut: एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंगस्टर अनिल, अब उसके गुर्गों की तलाश

Crime in Meerut: एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंगस्टर अनिल, अब उसके गुर्गों की तलाश

Meerut News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अपराध जगत की बड़ी खबर है. एक कुख्यात गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसके खिलाफ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल

    मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच एक ताजा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश अनिल घायल हो गया. उसे सोमवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनिल गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है और उसके पास से चोरी की कार और 4.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. बदमाश अनिल पर मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मुकदमे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धमकी और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हैं.

    इतना ही नहीं अनिल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस को मुखबिर के ज़रिये अनिल के मेरठ में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद उसकी घेराबंदी की गई. पुलिस ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर अनिल ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से अनिल घायल हो गया.

    आपके शहर से (मेरठ)

    इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने कहा अनिल के पास से एक चोरी की ट्रेनो गाड़ी और उसमें से ₹4.5 लाख भी बरामद हुए. साथ ही, अवैध हथियार भी अनिल के पास से बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस बदमाश के दूसरे साथियों की तलाश में जुटी है ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके. इस गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं.

    Tags: Meerut police, Police encounter

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें