रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ: बच्चों की तरक्की के लिए माता-पिता हर संभव प्रयास करते हैं. विभिन्न ऐसे उदाहरण देखने को मिलेंगे. कुछ इसी तरह का उदाहरण मेरठ पल्लवपुरम में देखने को मिल रहा है. जहां बेटी के शूटिंग के सपने को पूरा करने के लिए पिता ने भी अपनी जॉब छोड़ शूटिंग करना शुरू कर दिया. आप सोचते होंगे ऐसे कैसे हो सकता है. दरअसल पल्लवपुरम निवासी विशाल अपनी बेटी गुनी को प्रतिदिन शूटिंग रेंज लेकर जाते थे. ऐसे में बेटी को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने भी शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी.
लॉकडाउन में भी जब शूटिंग की प्रैक्टिस करने के लिए बेटी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. विशाल ने घर में ही थर्माकोल सहित अन्य प्रकार के कबाड़ के माध्यम से शूटिंग रेंज बना ली थी. जिसमें कि वह अपनी बेटी के साथ प्रैक्टिस करते थे. उनकी लगन के माध्यम से ही देश में कई शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी है .
फैमली बैकग्राउंड शूटिंग से बिल्कुल
शूटिंग खिलाड़ी विशाल ने बताया की बेटी की परीक्षा है. ऐसे में वह शूटिंग की प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है. ना ही प्रतियोगिता में खेल पाई. तो उन्होंने अपने पिता से एक वादा लिया कि उनके पिता नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे. विशाल 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में 600 में से 550 अंक लेकर नेशनल चैंपियनशिप को सफलता पूर्वक क्वालीफाई कर लिया है. अब वह इंडिया टीम के ट्रायल के लिए आगामी केएसएस शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे. बताते चलें कि विशाल का बैकग्राउंड शूटिंग से बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन पिछले 3 साल के दौरान उन्होंने अपने प्रैक्टिस के बदौलत नेशनल गेम में भी अपनी जगह बना ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Shooting Team, Meerut news, Shooting Coach, Sports news, UP news