मेरठ के मोहिउद्दीनपुर की शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग. (Pic Credit-ANI)
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर की चीनी मिल की टरबाइन यूनिट में आग लग गई. जान बचाने के लिए फैक्ट्री में काम करने वाले एक इंजीनियर ने छत से छलांग लगा दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
परतापुर पुलिस के अनुसार मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में शनिवार दोपहर करीब एक बजे टरबाइन यूनिट में आग लग गई थी. आग लगते ही मिल के मजदूरों में हड़कंप मच गया था.
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. थाना परतापुर प्रभारी निरीक्षक राम पहल सिंह ने बताया कि मिल के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार कुशवाहा आग देखकर घबरा गए और वह जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिल से नीचे कूद गए. गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान नरेंद्र कुमार कुशवाहा की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और अग्निशमन दल की टीम करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी. उन्होंने बताया कि मिल में अचानक टरबाइन फटा जिसके कारण आग लग गई. आग के दौरान रुक-रुक के ड्रम फटने लगे. इस कारण अग्निशमन दल के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire, Meerut news, UP news
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर