मेरठ. मेरठ (Meerut) से 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी (Hastinapur Wildlife Sanctuary) का नजारा आजकल मन मोह रहा है. यहां 7 समंदर पार से हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद विदेशी परिंदो (Migratory Bird) का एक बड़ा झुंड भीकुंड वेटलैंड पहुंच गया है. साइबेरिया, मंगोलिया, चीन, अफ्रीका आदि देशों से परिंदे भारत में 4 महीने के लिए आते हैं. 7 समंदर पार से आए प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से हस्तिनापुर पहुंच रहे हैं. चिड़ियों की चहचहाहट सुनकर सभी का मन प्रफुल्लित हो रहा है. खासतौर से बर्ड वॉचिंग का शौक रखने वालों के लिए तो ये नजारा स्वर्ग जैसा ही है.
बताया जाता है कि उत्तरी गोलार्ध में सितंबर महीने के अंत में बर्फबारी होती है, तो वहां से 90 फीसदी परिंदे भारत की ओर रुख करते हैं. ये परिंदे झुंड में 30 से 35 हजार किलोमीटर का सफर सिर्फ 10 से 12 दिन में तय कर लेते हैं. बताते हैं कि ये अपना रास्ता सूर्य और चांद-तारों की स्थिति देखकर तय करते हैं. पर्वतों, नदियों, वनों और झीलों के जरिए ये अनुकुल वातावरण पहचान लेते हैं. विश्व प्रवासी दिवस वर्ष में दो बार मई और अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है. इस बार की थीम सिंग फ्लाई सोर लाइक एक बर्ड है.
डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रवासी चिड़िया भारत में आती हैं. डीएफओ का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा विदेशी चिड़ियों के आने की संभावना है. आकाश में खूबसूरत चिड़ियों का ऐसा शानदार नजारा देखने को मिल रहा है कि हर कोई टकटकी लगाए बस देखता ही रहता है. जो भी इन चिड़ियों को देख रहा है वो वाह-वाह कह रहा है.
हजारों की संख्या में बर्ड्स को देखकर क्या बच्चे, क्या बड़े सभी की खुशी का ठिकाना नहीं है. इन परिदों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये सबक दे रहे हों कि हर पल जियो जी भर जियो. वाकई में इन्हीं परिदों के लिए किसी ने क्या खूब लिखा है- ‘पंछी नदिया पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हें रोके’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news, Wildlife, Wildlife Conservation in India, Wildlife department, Wildlife news in hindi
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी