मेरठ:-कक्षा 8 की बालिकाओं के हाथ में जैसे ही श्रीमद्भागवत गीता आई.तो उन्होंने उसके श्लोक का अध्ययन करना शुरू कर दिया.इतना ही नहीं कुछ छात्राओं ने श्लोक का अर्थ बताना भी शुरू किया.यह नजारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 33 वें दीक्षांत समारोह मे देखने को मिला.जब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता वितरित कर पढ़ने के लिए दी.न्यूज़ 18 लोकल की टीम से बातचीत करते हुए छात्राओं ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित होते हुए देखा.उसे सपने संजोए हैं कि जब इस कक्षा में आए तो इसी स्थान पर आकर इसी तरीके से मेडल प्राप्त करें.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर ही बुलाई जाती है कस्तूरबा गांधी की छात्राएं
स्नातक परास्नातक में अध्ययन करने वाले महाविद्यालय में या विश्वविद्यालय में कभी भी कक्षा 8 की छात्राओं को बुलाया नहीं जाता था.लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा यह शुरुआत की गई. जिसके बाद हर वर्ष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को बुलाया जाता है.जिससे कि वे भी मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को साकार कर सकें.
रिपोर्ट
विशाल भटनागर
मेरठ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |