पुलिस ने सबूत और गवाहों की निशानदेही पर आरोपी भाई अंशु को गिरफ्तार कर लिया. अंशु की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है.
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हॉरर किलिंग की शर्मनाक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने घर में घुसकर बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपनी ही बहन का गला भी रेत डाला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर अस्लहा-ए-कत्ल भी बरामद कर लिया गया है.
घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी खटकान मोहल्ले की है, जहां जैकी उर्फ पटवारी के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं उसकी पत्नी की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन महिला बच गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी अपनी बहन-बहनोई पर हमले के बाद मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं सबूत और गवाहों की निशानदेही पर आरोपी भाई अंशु को गिरफ्तार कर लिया. अंशु की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- चोर की सीनाजोरी! चोरी के बाद CCTV के सामने जमकर किया भांगड़ा- Video Viral
पुलिस अधिकारियों की मानें तो अंशु और उसका भाई अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज थे. 2 महीना पहले जैकी और आंचल ने शादी कर ली थी, जिसके बाद से आंचल अपने पति के साथ रह रही थी. यही बात भाइयों को नागवार गुजरी और उन्होंने बहन और बहनोई की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश के तहत अपने बहनोई की हत्या कर दी. हालांकि बहन की हत्या में नाकाम साबित हुए.
पुलिस ने सबूत और गवाहों की निशानदेही पर आरोपी भाई अंशु को गिरफ्तार कर लिया. अंशु की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है.
.
Tags: Honor killing, Love marriage, Meerut news, UP police
PHOTOS: गांव के लोगों ने बनाया लक्ष्य- बेटियों को बनाएंगे IAS-IPS, चौपाल में लिया गया सामूहिक संकल्प
ब्रेकफास्ट में शामिल करें 5 प्रोटीन रिच फूड्स, अंडा खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, दिनभर रहेगी भरपूर एनर्जी
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन