रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल
मेरठ: मेरठ में चोरी के अजीबो गरीब घटना से हर कोई सकते में है. चोर सुरंग खोदकर ज्वैलर की दुकान में दाखिल तो हो गए, लेकिन तिजोरी नहीं काट पाए. ऐसे में चोरों ने दीवार पर सॉरी वाला मैसेज लिख दिया. इतना ही नहीं भगवान कृष्ण की मूर्ति को उल्टा करके रख दिया ताकि भगवान चोरी की वारदात ना देख पाएं. ऐसे अनोखे चोरों की तलाश अब मेरठ पुलिस कर रही है.
दरअसल मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में रिठानी पीर के समीप मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की दीपक ज्वेलर्स एंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है. बीती रात गिरोह ने नाले में कुंबल कर उनकी दुकान से 5 हजार की नगदी और 45 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली. यही नहीं चोरों ने सेफ को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर काफी व्यापारी एकत्र हो गए और पुलिस के सामने हंगामा करने लगे और पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की.
सुरंग चोर गिरोह के चुन्नू-मुन्नू
इसके बाद चोरों ने सेफ पर लिखा चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं. सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए. हमें अपना नाम कमाना है. कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं. इसके बाद यही स्लोगन उन्होंने इंग्लिश में लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर लिख दिया.
अनोखी चोरी पर पुलिस ने क्या की कार्रवाई
सुबह जैसे ही चोरी की घटना का पता चला तो व्यापारी एकत्र हो गए और चोरी की घटना की निंदा करते हुए पुलिस को सूचना दी. व्यापारियों ने घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी और कहा कि घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो सैकड़ों व्यापारी एसएसपी के यहां धरना देंगे. दीपक ज्वेलर्स के मालिक का कहना है कि उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है. जिसका पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अगर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वो दुकान बंद कर देंगे. वहीं पुलिस इन अजीबोगरीब चोरों की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jewelry Theft, Meerut news, Meerut police, Theft Cases, Up crime news
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन