रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ
मेरठ:-जिस तरीके से अभी तक आपने देखा है कि ऑनलाइन online माध्यम से आप खाने की चीजों के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.उसी तरीके से अब आपको घर बैठे ही बिजली फिटिंग करानी हो या फिर कंप्यूटर सिस्टम सही कराना हो या अन्य कार्य ऐसे सभी कार्यों के लिए सेवा प्रदाता services provider आपको एक क्लिक के माध्यम से ही घर बैठे मिल जाएंगे. वह भी किसी प्राइवेट प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि सरकारी प्लेटफार्म ऐप के माध्यम से आपको सभी प्राइवेट सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.जी हां प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश विभाग द्वारा एक सेवा मित्र पोर्टल Services Mitra portal application ऐप तैयार किया गया है.गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.जिसके माध्यम से सेवा प्रदाता एवं कौशल प्राप्त सेवा मित्र कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर ,चिकित्सा सेवा, टैक्सी सेवा आदि सहित 11 प्रकार की सेवाएं मेरठ Meerut में उपलब्ध कराई जा रही हैं.
ऑनलाइन ही पता चल जाएगा सेवाओं का चार्ज
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने NEWS-18 LOCAL MEERUT की टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से 11 प्रकार की सेवाएं मेरठ में उपलब्ध कराई जा रही हैं.उपभोक्ता इस ऐप को डाउनलोड करेगा और जिस भी सेवा की उन्हें आवश्यकता है.वह बुक कर सकते हैं.बुक करते समय ही सेवा का कितना चार्ज लगेगा उसके बारे में भी ऑनलाइन ही पता चल जाएगा.जिसके बाद निर्धारित समय में इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा.बताते चलें कि इस ऐप के माध्यम से एक तरफ जहां लोगों को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ कार्य किया जा रहा है.वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी इस ऐप का भी सहारा लिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |