रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ
मेरठ:-अगर आप चाहते हैं कि आपके इतिहास के ज्ञान और आपके लेख को मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले की स्मारिका में जगह मिले तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.जी हां आपके द्वारा लिखे गए लेख को अब जिला प्रशासन द्वारा नौचंदी मेले की स्मारिका में स्थान दिया जाएगा.जिसके लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया.ताकि मेरठ के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उस स्मारिका को माध्यम बनाया जा सके.
इस तरह के लेख को मिलेगी प्राथमिकता
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत मेला नौचन्दी – 2022 के अवसर पर जनपद मेरठ से सम्बन्धित एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाना प्रस्तावित है.जिसमें जनपद मेरठ के गौरवशाली इतिहास, रचनाऐं एवं लेख इत्यादि प्रकाशित किये जाएगें.उन्होंने बताया कि मेरठ के नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं, इतिहासकारों, रचना लेखकों एवं अन्य विशेषज्ञों के लेख व रचना को स्थान दिया जाएगा.
इस तरह भेज सकते हैं अपने आवेदन
उक्त स्मारिका में प्रकाश हेतु अपने लेख एवं रचनाऐं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ की ई-मेल आईडी dfomeerut@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते है.गौरतलब है कि नौचंदी मेले को प्रांतीय मेला घोषित कर दिया गया है. 27 मार्च को मेले का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया था.तब से मेले के शुभारंभ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य रुप से तैयारियां की जा रही हैं.इसी कड़ी में यह स्मारिका भी छपवाई जाएगी.ताकि जो मेरठ का इतिहास है वह इस स्मारिका के माध्यम से लोगों तक पंहुचाया जा सके.नौचंदी मेले में जो भी लोग घूमने आएं वे सभी इतिहास का अवलोकन कर सकें.साथ ही डिजिटल माध्यम में भी इसको आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |