मेरठ:-मांगे पूरी ना होने पर आपने अभी तक कई हड़ताल देखी होंगी.जिससे शासन-प्रशासन दबाब में आए, उनकी मांगों को मान लिया जाए.लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हड़ताल के बारे में बताएंगे.जोकि सीधे आपके जीवन Life से जुड़ी हुई है.जी हां जिस तरह से शहरीकरण और विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ों के कटान, जल का दोहन व पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.उससे हमारे जीवन में क्या असर पड़ेगा.इन बातों को लेकर एनवायरमेंट क्लब Environment club व फ्राइडे फॉर फ्यूचर Friday for future की ओर से संयुक्त रूप से वैश्विक जलवायु हड़तालworld climate strike का मेरठ Meerut के बेगमपुल आयोजन किया गया.हड़ताल के माध्यम से युवाओं ने आम जनमानस को जलवायु के प्रति जागरूक किया.
ऑक्सीजन लगा कर दिया वायुमंडल बचाने का संदेश
लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं ने एक नया तरीका अपनाया.हड़ताली कर रहे युवाओं ने गमले में पौधे उससे ऑक्सीजन पाइप को लगाकर लोगों से वायु और जल को बचाने की अपील की. युवाओं ने कहा कि अगर हम लोगों ने पेड़ों के कटान नहीं रोका तो वह दिन दूर नहीं जब हम लोग इसी तरीके से ऑक्सीजन को हाथों में लेकर घूमेंगे.जिससे हमारा जीवन बच सके.
इनका रहा विशेष संयोग
लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया,प्रतीक कौशिक,काजल,उदित भाटिया,उदय वर्मा,विधि,हर्षिता,चिराग,आशीष,रचित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
रिपोर्ट विशाल भटनागर मेरठ
.
Tags: मेरठ
करीना कपूर ने 2 दो घंटे में पहनी 130 ड्रेसेस, कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए डेढ़ करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
हॉलीवुड के इन 8 स्टार्स ने धारण किया चोला! किसी के गले में रुद्राक्ष, तो कोई बना साधु? क्या है माजरा
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए