Meerut News: मकान मालिक स्वप्निल ने बताया कि जोरदार आवाज आने पर उन्होंने खिड़की से बाहर झांक कर देखा था तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया.
मेरठ. मेरठ में एक बार फिर तेंदुए (leopard) की दहशत फैल गई है. यहां पल्लवपुरम फेज 2 पॉकेट में एक मकान केअंदर तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया है. पूरी कालोनी में अफरातफरी रही. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने तेंदुए की घेराबंदी की, उसे पकड़ने के लिए मकान के बाहर जाल भी लगाया गया लेकिन दस मिनट तक जाल में फंसने के बाद तेंदुआ वहां से सड़क की तरफ भाग निकला और कालोनी के पास एक प्लाट में छिप गया है. वन विभाग की टीम ने अब प्लाट की घेराबंदी कर ली है. तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है
मामला थाना पल्लव रम क्षेत्र के क्यू पॉकेट का है. तेंदुए के घर में घुसने से इलाके में दहशत फैल गई. जिसके बाद मोर्चा वन विभाग की टीम ने संभाल लिया. हालांकि वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने में अभी तक नाकाम नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो सेना की टीम को भी इस तरह की ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. पिछले करीब 2 घंटे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मकान मालिक स्वप्निल ने बताया कि जोरदार आवाज आने पर उन्होंने खिड़की से बाहर झांक कर देखा था तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया.
UP Election: अंतिम चरण के लिए PM मोदी आज काशी में करेंगे भव्य रोड शो, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
इसके बाद पुलिस ने उन्हें बाहर आने से मना किया. उनके अलावा उनकी पत्नी प्रीति शर्मा, माता आभा शर्मा, भाभी और दो बच्चे घर में बंद हैं. तेंदुए को सबसे पहले डॉ राजकुमार चौधरी ने भागते हुए देखा था. उन्हीं के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई और तेंदुआ स्वप्निल के घर में घुस गया. फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम साबित हो रहा है. दरअसल तेंदुआ वन विभाग के जाल से निकलकर सड़क का तरफ भाग गया है. जहां लोगों में दहशत बढ़ गई है.
.
Tags: Forest Department Rescue Operation, Leopard attack, Meerut news, Meerut news today, Meerut police, Up forest department, UP news
Blood Pressure Chart: कितना होना चाहिए आपका ब्लड प्रेशर, महिला-पुरुष और उम्र के हिसाब से अभी करें चेक
5 फिल्में बना मेकर्स को भी हुआ होगा अफसोस, कहानी से अभिनय तक सबकुछ है कमजोर, महीनों तक खाली पड़े रहे थिएटर्स
टीवी से की शुरुआत, सलमान-सुशांत संग भी कर चुके हैं काम, 5 फिल्मों और सीरीज से अमित साध ने बनाई अलग पहचान