रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए शांत वातावरण के साथ एक बेहतर लाइब्रेरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है. ऐसे सभी छात्र छात्राओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय बेहतर माध्यम हो सकता है. यहां लाखों किताबों का खजाना मौजूद है.
राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय लाइब्रेरी के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी ने News18local से खास बातचीत करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए सुबह 8से रात के 10 बजे तक विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी खुल रहती है, ताकि छात्र-छात्राएं शांत वातावरण के साथ अपनी तैयारी कर सकें. इतना ही नहीं सिद्दीकी के अनुसार, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित बेहतर से बेहतर पुस्तक विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं. दरअसल हमारा मकसद है कि स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
300 रुपये रहता है शुल्क
लाइब्रेरी को मेंटेन रखने के लिए युवाओं से 300 रुपये का शुल्क मासिक रूप में लिया जाता है. वहीं, विश्वविद्यालय परिसर में ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का शुल्क देना नहीं होता. इतना ही नहीं जो युवा शुल्क देने में सक्षम नहीं है. उन्हें निःशुल्क इस लाइब्रेरी में अध्ययन करने का अवसर मिलता है. उन्हें सिर्फ अपना आय प्रमाण पत्र देना पड़ता है.
सीटों पर भी हो रही है वृद्धि
वर्तमान की बात करें तो विश्वविद्यालय के कंपटीशन वाले डिपार्टमेंट में ही 100 बच्चे एक साथ तैयारी कर सकते हैं, लेकिन जिस तरीके से छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ रही है. उसको देखते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा एक हॉल में 300 स्टूडेंट की बैठने की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि अभी रेलवे की आयोजित लिखित परीक्षा में भी विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में पढ़ने वाले 32 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है. जो भी युवा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं. वह सभी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित https://ccsuniversity.ac.in/ccsu/library.php लाइब्रेरी में जाकर संपर्क कर सकते हैं. ऑफलाइन माध्यम से ही पूरी प्रक्रिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Library, Meerut news, UP news