होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lok Adalat: एक छत के नीचे पीड़ितों को मिलेगा ऑन द स्पॉट न्याय, जानिए मेरठ में कब लगेगी लोक अदालत

Lok Adalat: एक छत के नीचे पीड़ितों को मिलेगा ऑन द स्पॉट न्याय, जानिए मेरठ में कब लगेगी लोक अदालत

स्टोरी आधारित फोटो

स्टोरी आधारित फोटो

Meerut News: बैंक का विवाद, वैवाहिक विवाद या कोई भी ऐसा सिविल विवाद हो उनका मौके पर ही निस्तारण भी हुआ था. ऐसे में अगर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- विशाल भटनागर

    मेरठ. अगर आप सभी आपसी विवाद में उलझे हुए हैं. न्यायालय में भी तिथियों के चक्कर में उलझे हुए हैं. ऐसे सभी लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश, नोडल अधिकारी लोक अदालत बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा लखनऊ के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 फरवरी, 9 फरवरी, 10 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें छोटे-मोटे सभी वाद-विवाद का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया जाएगा.

    वहीं दूसरी ओर इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को न्यायालय में किया जाएगा. जिसमें अपराधिक प्रवृत्ति के मुकदमों का भी ऑन द स्पॉट निस्तारण करने की पहल की जाएगी. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जो मुकदमों की संख्या हो रही है, उनको कम किया जा सके. इतना ही नहीं वैवाहिक झगड़े, लेनदेन सहित अन्य प्रकार के सभी सिविल मुकदमों का भी समाधान एक पटल पर किया जाएगा.

    आपके शहर से (मेरठ)

    एक पटल पर सभी विभाग
    बताते चलें कि प्रतिवर्ष इसी तरीके से राष्ट्रीय लोक अदालतका आयोजन किया जाता है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जो छोटे मुकदमें अदालतों में विचाराधीन है. अन्य प्रकार के जो आपसी झगड़े अन्य विभागों में देखे जा रहे हैं. उन सभी का निस्तारण किया जा सके.

    जानिए कौन-कौन से विवाद को होगा निपटारा
    गौरतलब है कि गत वर्ष भी विभिन्न राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमें आमजन वाद- विवाद में उलझे हुए थे. उन्होंने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया था. उसका एक सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिला था. बैंक का विवाद, वैवाहिक विवाद या कोई भी ऐसा सिविल विवाद हो उनका मौके पर ही निस्तारण भी हुआ था. ऐसे में अगर किसी का भी कोई भी विवाद चल रहा है तो वैसे भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं.

    Tags: Family dispute, Land Dispute, Lok Adalat, Meerut news, Meerut police, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें