होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अनोखी दोस्‍ती: ये हैं मेरठ के 'जय-वीरू', साथ रहने के लिए शुरू किया यूपी 15 ढाबा

अनोखी दोस्‍ती: ये हैं मेरठ के 'जय-वीरू', साथ रहने के लिए शुरू किया यूपी 15 ढाबा

मेरठ में मदन मोहन कपिल और सुशील गुप्‍ता की अनोखी दोस्ती चर्चा का कारण है. यह दोनों यूपी 15 ढाबा चलाते हैं. इसके साथ एक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठ. फिल्मी दुनिया में आपको अनेकों ऐसी दोस्ती की मिसाल देखने को मिलेंगी, जो कि हर किसी की जुबां पर कायम रहती हैं. जबकि शोले फिल्म को तो कोई भूल भी नहीं सकता, जिसमें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन द्वारा बेहतरीन भूमिका निभाई गई थी. वहीं, मेरठ में आपको इसी तरह की बेहतरीन दोस्ती का उदाहरण देखने को मिलेगा. हम बात कर रहे हैं यूपी 15 ढाबे की शुरुआत करने वाले मदन मोहन और सुशील गुप्ता की. इन दोनों की दोस्ती का सिलसिला पिछले 20 सालों से निरंतर जारी है.

News18 Local से बात करते हुए मदन मोहन कपिल ने बताया कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन मोदी रबड़ मिल में वह बतौर इंजीनियर नौकरी करते थे. लगभग 20 साल पहले उनकी मुलाकात एक पार्टी में मेरठ के रहने वाले सुशील गुप्ता से हुई. यह मुलाकात इतनी प्रभावी थी कि दोनों की दोस्ती हो गई. यह दोस्ती आज तक कायम है..

आपके शहर से (मेरठ)

दोस्त को बुलाते हैं पापाजी
इस दोस्ती का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. मदन मोहन कपिल की उम्र 73 वर्ष है. वहीं, सुशील गुप्ता 58 वर्ष के हैं. सुशील अपने दोस्त को इतनी अहमियत देते हैं कि उन्हें पापाजी बोलते हैं. उनका कहना है कि जो भी उनके दोस्त उनसे कहते हैं, उस बात को वह कभी नहीं टालते. जैसे उनके पिता जीवन में उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, ऐसे ही उनके दोस्त भी देते हैं.

दोस्ती का जगा रहे अलख
दोनों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को कामयाब बना दिया है. ऐसे में अब एक दूसरे के साथ रहकर इस तरीके से अपने जीवन को जीना चाहते हैं, ताकि अन्य लोग भी दोस्ती के महत्व को समझ सकें.

Tags: Food business, Meerut news, Street Food, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें