Maliana Riots Case: मलियाना कांड में 36 साल बाद आया फैसला (फाइल फोटो)
मेरठ. मलियाना नरसंहार कांड मामले में मेरठ की एडीजे 6 कोर्ट ने 36 फैसला बाद सुनाया. कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने 40 आरोपियों को बरी कर दिया. सुनवाई के दौरान ही 23 आरोपियों की मौत हो चुकी थी. जबकि 30 आरोपियों का आज तक पता नहीं चल सका है.
बता दें कि 23 मई 1987 को मलियाना दंगे में 63 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. हाशिमपुरा कांड के ठीक दूसरे दिन ही मलियाना में दंगे हुए थे. उपद्रवियों ने कई घरों को आग के हवाले करते हुए लूटपाट को अंजाम दिया था. इस मामले में मोहल्ला निवासी याकूब की तरफ से दंगे की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. वादी का आरोप था कि विशेष समुदाय को टारगेट करके गोलियां चलाई गई थो. इस मामले में टीपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
.
Tags: Meerut news, UP latest news