मेरठ डबल हत्याकांड न्यूज़ (News18 Hindi)
मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में डबल मर्डर (Double Murder Case) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पति ने अपनी पत्नी और बेटी का कत्ल कर दिया और कानूनी शिकंजे से बचने के लिए दोनों के नहर में डूबने का ड्रामा भी किया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दोनों की मौत के राज का खुलासा कर दिया और अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मेरठ के थाना रोटा क्षेत्र के गंग नहर की है. जहां 12 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मां-बेटी की नहर में डूबने से मौत हो गई.
बेटी का शव तत्काल बरामद कर लिया गया, जबकि मां का शव बागपत जिले की हिंडन नदी से बरामद किया गया. दोनों का पोस्टमार्टम हुआ तो पता लगा कि मौत डूबने से नहीं बल्कि सिर पर चोट लगने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में इन्वेस्टिगेशन की तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती चली गई और सभी तथ्यों ने हत्या की तरफ इशारा किया.
मासूम से रेप के बाद हत्या: 6 महीने से कम समय में कोर्ट ने सुनाया फैसला, रेपिस्ट को फांसी की सजा
वहीं कानूनी शिकंजे से बचने के लिए उसने पत्नी और बेटी के डूबने का ड्रामा भी किया. गोताखोरों की टीम लाश ढूंढती रही. पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो डबल मर्डर की घटना पर से पर्दा उठ गया और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, UP crime, UP news