होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /रेप की कोशिश कर रहे शख्स को महिला ने सिखाया सबक, जबरन KISS किया तो चबा डाला पूरा होंठ

रेप की कोशिश कर रहे शख्स को महिला ने सिखाया सबक, जबरन KISS किया तो चबा डाला पूरा होंठ

Meerut Crime News: रेप की कोशिश कर रहे मोहित का महिला ने काटा होंठ

Meerut Crime News: रेप की कोशिश कर रहे मोहित का महिला ने काटा होंठ

Meerut Crime News: यूपी के मेरठ में जबरन रेप करने आए एक शख्स को महिला ने सबक दिखा दिया. आरोपी ने महिला को पकड़ कर जबरन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला को पकड़ कर जबरन किस करना चाहा तो उसने उसका होंठ ही काट डाला
ग्रामीणों की मदद से महिला आरोपी को पकड़कर थाने ले आई

मेरठ. यूपी के मेरठ में जबरन रेप करने आए एक शख्स को महिला ने सबक दिखा दिया. आरोपी ने महिला को पकड़ कर जबरन किस करना चाहा तो उसने आत्मरक्षा में उसका होंठ ही काट डाला. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई और महिला ने शोर मचा दिया. ग्रामीणों की मदद से महिला आरोपी को पकड़कर थाने ले आई और अब पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र की है, जहां एक खेत में महिला काम कर रही थी. महिला को अकेला पाकर मोहित नाम के शख्स ने रेप करने की कोशिश की. खेत मे महिला को गिरा लिया. जिसके बाद जबरन किस करने की कोशिश की. लेकिन महिला ने समझदारी का परिचय देते हुए खुद को बचाने के लिए आरोपी का होंठ ही काट लिया. युवक ने लहूलुहान होने के बाद चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया.

उधर महिला ने भी आत्मरक्षा के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. महिला ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले गई. पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अब उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है.

आपके शहर से (मेरठ)

Tags: Meerut news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें