मेरठ:- उत्तर प्रदेश Uttar-pradesh में भारतीय जनता पार्टी की 2-0 की सरकार में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है.उनके साथ कुल 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. 52 मंत्रियों में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के 2 विधायकों को राज्यमंत्री का पदभार मिला है.जैसे ही मेरठ वासियों को यह पता चला कि अबकी बार मेरठ के दो राज्य मंत्री भाजपा की 2-0 सरकार में मेरठ का नेतृत्व करेंगे.वैसे हीआम जनमानस के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी.उनके घर पर समर्थकों का हुजूम जुटने लगा.सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर ढोल व डीजे पर डांस किया.NEWS-18 LOCAL MEERUT की टीम ने भी राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के परिवार से बातचीत की.तो उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जनता की जीत है. जनता का भरपूर समर्थन मिला इसीलिए दूसरी बार जीतकर वह राज्य मंत्री बने.डॉ सोमेंद्र तोमर की पत्नी अंजली तोमर ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीदों के साथ उन्हें दूसरी बार विधानसभा भेजा है उन उम्मीदों को वह पूरा करेंगे.वहीं उनके माता-पिता ने भी कहा कि बेटा इसी तरीके से सच्चाई के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे.बताते चलें कि डॉ सोमेंद्र तोमर ने गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी को दक्षिण विधानसभा चुनाव में हराया था.वर्ष 2017 में भी वह चुनाव जीते थे.
रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ
.
Tags: Meerut news, UP Vidhan Sabha
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा
Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कियारा-कार्तिक पर लगा 29 करोड़ का दांव! गजराज राव-सुप्रिया पाठक भी नहीं हैं पीछे