मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राइवेट फार्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया है.
रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक, परास्नातक प्रथम वर्ष में व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भले ही 16 फरवरी को समाप्त हो गई. लेकिन, अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है. विवि के अनुसार, जो छात्र-छात्राएं अभी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं, वे 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर 23 फरवरी 2023 तक प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में जो छात्र-छात्राएं तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं, ऐसे सभी छात्र- छात्राओं को वेरिफिकेशन शुल्क जमा करना होता है. लेकिन, देखा जा रहा था कि छात्रों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था. इन्हीं बातों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने ऐसे सभी छात्र छात्राओं से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क के साथ वेरिफिकेशन शुल्क जमा करने की परमिशन दी थी. इन्हीं बातों को अमलीजामा पहनाने के लिए विश्वविद्यालय की वित्त समिति द्वारा भी इस पर अब अंतिम निर्णय लिया गया है. समिति ने 50% के माध्यम से कालेज एवं परीक्षा केंद्रों को वेरिफिकेशन करने की सहमति प्रदान की है.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं 23 फरवरी तक ₹500 अतिरिक्त शुल्क के साथ अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. वहीं, परीक्षा फार्म को महाविद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है. साथ ही साथ महाविद्यालय द्वारा छात्रों के फॉर्म का वेरिफिकेशन करते हुए 27 फरवरी तक महाविद्यालय में जमा कराना अनिवार्य है. इसके बाद किसी भी छात्र छात्राओं को अवसर नहीं मिलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी. इस जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
.
Tags: Meerut news, UP education department, UP news