होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मेरठ में लड़की ने किया निकाह से इनकार तो दी गई ऐसी सजा, कांड के बाद मंगेतर फरार

मेरठ में लड़की ने किया निकाह से इनकार तो दी गई ऐसी सजा, कांड के बाद मंगेतर फरार

पुलिस के मुताबिक निकाह से लड़की के इनकार पर मंगेतर इतना क्षुब्ध हुआ कि उसने गला रेत दिया.

पुलिस के मुताबिक निकाह से लड़की के इनकार पर मंगेतर इतना क्षुब्ध हुआ कि उसने गला रेत दिया.

Meerut Police: यह मामला मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां इकरा नाम की लड़की का निकाह किट्टू से तय हुआ था. लड़क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : निखिल अग्रवाल

मेरठ. मेरठ में लड़की का निकाह से इनकार करना मंगेतर को इस कदर नागवार गुजरा कि सिरफिरे मंगेतर ने शराब के नशे में युवती का गला रेत डाला. गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया या. ये जानकारियां पुलिस ने दीं. उसने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

यह मामला मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां इकरा नाम की लड़की का निकाह किट्टू से तय हुआ था. लड़की को जब मंगेतर की नशेबाजी की लत का पता लगा, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. बस यही बात मंगेतर को नागवार गुजरी. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की के घर में घुसकर उसका गला रेत डाला. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपके शहर से (मेरठ)

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

घर में घुसकर मंगेतर का गला रेतने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, वह हरकत में आ गई. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मंगेतर और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई और एंगल्स पर भी जांच कर रही है.

Tags: Crime against women, Meerut Crime News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें