पुलिस के मुताबिक निकाह से लड़की के इनकार पर मंगेतर इतना क्षुब्ध हुआ कि उसने गला रेत दिया.
रिपोर्ट : निखिल अग्रवाल
मेरठ. मेरठ में लड़की का निकाह से इनकार करना मंगेतर को इस कदर नागवार गुजरा कि सिरफिरे मंगेतर ने शराब के नशे में युवती का गला रेत डाला. गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया या. ये जानकारियां पुलिस ने दीं. उसने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
यह मामला मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां इकरा नाम की लड़की का निकाह किट्टू से तय हुआ था. लड़की को जब मंगेतर की नशेबाजी की लत का पता लगा, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. बस यही बात मंगेतर को नागवार गुजरी. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की के घर में घुसकर उसका गला रेत डाला. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसकर मंगेतर का गला रेतने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, वह हरकत में आ गई. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मंगेतर और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई और एंगल्स पर भी जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime against women, Meerut Crime News, UP news
PHOTOS: गजब है भाई! 150 CC बाइक इंजन से 1400 RPM वाला हेलीकॉप्टर बना रहा युवक, महज 3 लाख होगी लागत
सलमान खान ने काजोल के अपोजिट की सिर्फ 1 फिल्म, यहीं से आया शर्टलेस एक्टर का ट्रेंड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
इस हफ्ते रिलीज होंगी 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे विजय सेतुपति, अजय और नानी, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट